Hajj Pilgrims

Hajj Pilgrims

Hajj Pilgrims: कोलकाता में बिहार के हज यात्री

Hajj Pilgrims

इस बार बिहार का हज कोटा 2,367 था जिसमें 2,210 लोगों को हज करने का मौका मिला था लेकिन कुछ कारणवश कुछ हज यात्री नहीं जा सके हैं। कुल मिला कर बिहार से 1,910 हज यात्री पवित्र सफर पर रवाना हुए हैं। हज यात्रियों की सुविधा पर बिहार सरकार ने पहल किया है। अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद जमा खान को कोलकाता भेजा गया है। जमा खान का कहना है कि हज यात्रियों के रहने और खाने पीने समेत उनके ट्रेवल का इंतजाम सरकार ने किया है।

इस साल बिहार के हज यात्री कोलकाता से हज के पवित्र सफर पर रवाना हुए हैं। बिहार के हज यात्रियों का पहला जत्था 18 जून को सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ था और हज यात्रियों का आखिरी काफिला 23 जून को जाने वाला है। बिहार सरकार ने Hajj Pilgrims की सुविधाओं को लेकर मुस्तैदी दिखाई है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान कोलकाता में मौजूद हैं। जमा खान का कहना है कि हज यात्रियों के खाने पीने और रहने सहने का इंतजाम सरकार की तरफ से किया गया है। हज यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार हज कमेटी की पूरी टीम कोलकाता में मौजूद है। गौरतलब है कि पहले हज यात्री पटना के हज भवन से रवाना होते थे इस बार पटना हज भवन के बजाए हज यात्री सीधे कोलकाता पहुंचे हैं। कोलकाता से जाने के कारण हज यात्री काफी फिक्रमंद थे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर हज यात्रियों को काफी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुद कोलकाता पहुंच कर हज यात्रियों के पूरे सफर का जायजा ले रहे हैं वहीं हज कमेटी की टीम हर वक्त उनकी मदद को तैयार है। नतीजे के तौर पर कोलकाता में भी हज यात्रियों को पटना जैसी सुविधा मिल रही है।

Hajj Pilgrims
मोहम्मद जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार।

ये भी पढ़ें- Maulana Anisur Rahman Qasmi

हज यात्रियों पर बिहार सरकार की नजर

बिहार सरकार की हिदायत पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान कोलकाता पहुंचे हैं। मंत्री खुद भी हज यात्रियों की छोटी बड़ी तमाम जरूरतों को बारीकी से देख रहे हैं। मोहम्मद जमा खान ने कहा कि वो हज यात्रियों के आखिरी फ्लाइट को रवाना कर के पटना आएंगे। मंत्री जमा खान के मुताबिक Hajj Pilgrims को बिहार से कोलकाता तक ले जाने समेत कोलकाता में रहने, खाने पीने और हज यात्रियों को एयरपोर्ट तक ले जाने की व्यवस्था सरकार ने की है।

ये भी पढ़ें- Minority Voters

हज यात्रियों का उत्साह 

दो साल बाद हज का सफर शुरु हुआ है। ऐसे में Hajj Pilgrims भी अपने पवित्र सफर को लेकर काफी उत्साहित हैं। हज यात्रियों का कहना है कि जिस बात को लेकर वो बहुत ज्यादा फिक्रमंद थे कि कोलकाता से वो किस तरह अपने सफर का आगाज करेंगे। इन तमाम सवालों को और उन सभी समस्याओं को हज कमेटी ने हल कर दिया है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, हज कमेटी के चेयरमैन हाजी अब्दुल हक, पूर्व चेयरमैन इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू, हज कमेटी की सीईओ समेत दूसरे लोग मौजूद है। हज यात्रियों ने बताया कि किसी भी तरह की दुश्वारी हज यात्रियों को नहीं होने दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Minority Hostel Bihar

कोलकाता हज हाउस में ठहरे है बिहार के हज यात्री

इस साल बिहार का हज कोटा 2,367 था जिसमें 2,210 लोगों को हज करने का मौका मिला था लेकिन कुछ कारणवश कुछ हज यात्री नहीं जा सके हैं। कुल मिला कर बिहार से 1,910 Hajj Pilgrims इस साल मुकद्दस सफर पर रवाना हुए हैं। हज कमेटी के चेयरमैन हाजी अब्दुल हक का कहना है कि पहले दिन से ही बिहार हज कमेटी की पूरी टीम कोलकाता में मौजूद है। हज यात्रियों के लिए हज कमेटी की तरफ से खाने का और उनके ट्रेवल का माकुल इंतजाम किया गया है। बिहार के हज यात्री मदीनातुल हुज्जाज हज हाउस में ठहरे हैं। जहां हज कमेटी के लोग हर वक्त उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं। हज हाउस से एयरपोर्ट तक ले जाने का इंतजाम भी बिहार हज कमेटी ने किया है। चेयरमैन हाजी अब्दुल हक का कहना है कि हमारे हज यात्री हज कमेटी के इंतजाम से काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें- 15 Point Programme Committee

23 जून को जाएगा हज यात्रियों का आखिरी काफिला

बिहार के Hajj Pilgrims का पहला जत्था 18 जून को रवाना हुआ था। पहले जत्थे में दरभंगा, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और शिवहर के हज यात्री गए थे। 19 जून को औरंगाबाद, गया, गोपालगंज, जमुई, खगड़िया, लखीसराए, नवादा, रोहतास, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सीवान और प0 चम्पारण के हज यात्री की रवानगी हुई। 21 जून को बेगुसराए, बक्सर, कैमूर,  पटना, सारन, शेखपुरा, सुपौल और वैशाली के हज यात्रियों की रवानगी हुई। 22 जून को अररिया, अरवल, बाँका, भोजपुर, जहानाबाद, कटिहार, मुंगेर और नालंदा के हज यात्री पवित्र सफर पर रवाना हुए हैं। हज यात्रियों का आखिरी जत्था 23 जून को सुबह 6 बजे कोलकाता से सऊदी अरब के लिए रवाना होगा जिसमें भागलपुर, दरभंगा, कटिहार, किशनगंज, मधेपूरा, पटना, पुर्णिया, सहरसा और सुपौल के हज यात्री जाएंगे।

कोरोना पोजेटिव हज यात्री

बिहार से जाने वाले हज यात्रियों में 11 हज यात्री कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं। बिहार हज कमेटी ने कोरोना से प्रभावित Hajj Pilgrims को कोरनटाइन किया है। हज कमेटी के चेयरमैन हाजी अब्दुल हक ने बताया कि जो हज यात्री कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं उन्हें 1 जुलाई को कोलकाता से सऊदी अरब भेजा जाएगा। हाजी अब्दुल हक का कहना है कि कोरोना पोजेटिव पाए गए हज यात्रियों को भी परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। उनके तमाम सुविधाओं समेत उनकी फ्लाइट में बैठाने तक का इंतजाम हज कमेटी ने किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

You cannot copy content of this page