Handloom

Handloom

 

Handloom: हैण्डलूम को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की पहल

 

Handloom
मो0 नकीब अहमद, चेयरमैन, बिहार स्टेट हैण्डलूम कोऑपरेटिव यूनियन।
बिहार स्टेट हैण्डलूम कोऑपरेटिव यूनियन के चेयरमैन मोहम्मद नकीब अहमद का कहना है कि बिहार के बुनकरों के लिए जल्द ही एक बड़ा बाजार उपलब्ध होने जा रहा है। उनके मुताबिक आज हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग को पसंद करता है, उसको देखते हुए जल्द ही Bihar Handloom के नाम से हम एक पोर्टल की शुरुआत करने जा रहा हैं। वो पोर्टल फ्लिपकार्ट और एमेजॉन की तरह काम करेगा। उस पोर्टल पर बुनकरों के हाथों का बना कपड़ा मौजूद होगा जिसको पूरी दुनिया में कहीं से भी लोग खरीद सकेंगे

 

बिहार स्टेट हैण्डलूम कोऑपरेटिव यूनियन सूबे के बुनकरों की स्थिति को बदलने की लगाता कोशिश कर रहा है। हैण्डलूम कोऑपरेटिव यूनियन के चेयरमैन मोहम्मद नकीब अहमद के मुताबिक हैण्डलूम के कपड़ों को तैयार करने वाले कारीगरों की हालत में दिन ब दिन सुधार हो रहा है। उनका कहना है कि बुनकर समाज का सबसे बड़ा मसला बाजार से जुड़ा था, जिससे हल करने की कोशिश की जा रही है। इस सिलसिले में हैण्डलूम यूनियन जल्द ही एक पोर्टल लांच करने वाला है। उनका कहना है कि Bihar Handloom के नाम से पोर्टल बनाने का काम जारी है। गौरतलब है कि वो पोर्टल फ्लिपकार्ट और एमेजॉन की तरह काम करेगा। बिहार स्टेट हैण्डलूम कोऑपरेटिव यूनियन के चेयरमैन मोहम्मद नकीब अहमद का कहना है कि उस पोर्टल पर बुनकरों के हाथों का बना कपड़ा मौजूद होगा जिसको पूरी दुनिया में कहीं से भी लोग खरीद सकेंगे। यूनियन के अध्यक्ष के मुताबिक बुनकरों को एक बड़ा बाजार मिलने से ना सिर्फ उनकी माली हालत बदलेगी बल्कि हैण्डलूम के कारोबार में भी इजाफा होगा।

Handloom

 

पहले फेज में होगा ये काम

 

हैण्डलूम कोऑपरेटिव यूनियन का कहना है कि पहले मरहले में सिल्क साड़ी, शर्ट, लिनेन के कपड़ों समेत यहां से लोग ट्रेडिशनल और डिजाइनर कपड़ा भी खरीद सकेंगे, धिरे-धिरे उस पोर्टल का और भी विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कहीं से भी लोग उस पोर्टल को देख सकेंगे और अपने पसंद के मुताबिक कपड़ों को खरीदने के लिए ऑर्डर कर सकेंगे। इससे लोगों को आसानी के साथ कम कीमत पर बुनकरों के हाथ का बना कपड़ा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। मोहम्मद नकीब अहमद का कहना है कि एक बार ये काम शुरु हो गया तो पहले से ही बिहार, हैण्डलूम के मामले में मशहूर है इससे और भी मशहूर हो जाएगा।

 

ऑनलाइन शॉपिंग

 

बिहार स्टेट हैण्डलूम कोऑपरेटिव यूनियन के चेयरमैन मोहम्मद नकीब अहमद अंसारी का कहना है कि आज हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है। इसलिए बुनकरों को और हैण्डलूम को नई तकनीक से जोड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा की जल्द ही बिहार के बुनकरों के लिए रोजगार का एक बड़ा बाजार उपलब्ध होगा। चेयरमैन मोहम्मद नकीब अहमद के मुताबिक इस सिलसिले में सभी तरह की कार्रवाई मुकम्मल कर ली गई है और उस पर तेजी से काम चल रहा है।

 

ये भी पढ़ें-

Akhtarul Iman

Urdu Teacher

Previous article
Next article

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

You cannot copy content of this page